January 23, 2025

विशेष कक्षा (Special Class)

‘एडवांस डिप्लोमा इन पंचगव्य थेरेपी’ का पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात हर साल पुराने ‘गव्यर्षी’ विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कक्षा का आयोजन होता है। जो प्रतिवर्ष नए-नए विषय पाठ्यक्रम में जोड़े जाते हैं, लेकिन पुराने विद्यार्थियों को नहीं पढ़ाए गये हैं, उसका समावेश इस विशेष कर्तव्य होता है। यह कक्षा प्रतिवर्ष एक बार होती है, साथ ही इसमें विशेष रूप के लिए कुछ विषय प्राधन्यता से काफी गहराई के साथ पढ़ाए जाते हैं। इस कक्षा में ज्ञानवर्धक चर्चा एवं आंदोलन की दिशा पोस्ट की जाती है अतः इस कक्षा में पंचगव्य की प्रशिक्षण किए हुए अन्य कहीं से भी प्रशिक्षित विद्यार्थी सहभागी हो सकते हैं, इसमें सहभाग लेने के लिए आप यहाँ आवेदन कर सकते है।

About Post Author

Your Detail