January 23, 2025

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रशिक्षण

वैदिक पंचगव्य गुरुकुल खादी एवं ग्रामोद्योग का पंचगव्य उत्पाद के लिए भारत का एकमात्र अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र है। इस प्रशिक्षण केंद्र में खादी एवं ग्रामोद्योग के पंचगव्य उत्पाद के बारे में प्रशिक्षण दी जाती है। इस प्रशिक्षण का कालावधी कुल मिलाकर 30 घंटों का है, जिसे 3 दिन के प्रशिक्षण में पूरा किया जाता है। इसमें पंचगव्य के अधिकृत खुले बाजार में बिक्री योग्य 18 उत्पाद सिखाए जाते हैं, जिसकी नोंदणी प्रक्रिया से लेकर बाजार में बिक्री तक (मार्केटिंग) की सभी चीजें सिखाई जाती है, देसी गोपालन करते-करते यह कार्य आप कर सकते हैं इस प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट खादी एवं ग्रामोद्योग केंद्र सरकार द्वारा प्रशिक्षण के बाद प्राप्त होगा। इस सर्टिफिकेट को लेकर आप किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक 25 हजार से 25 लाख तक का कर्जा ले सकते हैं, जिससे आप पंचगव्य उत्पाद का कारोबार कर सभी लोगों में जागृति ला सकेंगे। इस कर दे के ऊपर केंद्र सरकार के द्वारा 25 से 35% तक सब्सिडी मिलेगी। यह प्रशिक्षण 3 दिन का होगा और इसकी कुल फीस रू. 4100/- होगी जिसमें भोजन रहने की व्यवस्था गुरुकुल करेगा। इस कोर्स के लिए आप नामांकन ऑनलाइन कर सकते है।

Course Features कोर्स की विशेषताएं
कुल कक्षा
Total lectures
15
समयांतराल Duration30 Hrs (in 3 days)  
कौशल SkillBasic
भाषा Languagesहिंदी (Hindi), मराठी (Marathi), ಕನ್ನಡ (Kannada),English
प्रति बैच छात्र संख्या Students per Batch35
कुल पंचगव्य उत्पाद पाठ्यक्रम में Total Panchgavya Products covered in course18
कुल सत्र
Total Session
14
कोर्स के बाद सपोर्ट     After Course Supportऑनलाइन छात्र पोर्टल, व्हाट्सएप, एसएमएस, टेलिफोनिक, ईमेल, व्यक्तिगत माध्यम से. Through Online Students Portal, WhatsApp, SMS, Telephonic, Email, Personal Visit.
हमारी विशिष्टताएँ     Our Specialties  सबसे बड़ी संख्या में पंचगव्य चिकित्सक को पढ़ाने का अनुभव, भारत के शीर्ष पंचगव्य प्रशिक्षक Experience of teaching largest number of Panchgavya Chikitsak, Awarded Bharats Top Panchgavya Trainer.
  अभ्यास साहित्य Study Materialहां YES

इस कोर्स में एडमिशन के लिए यहाँ क्लिक करे.

Click Here for Admission

अधिक जानकारी के लिए आप ९११२९३११७७ कॉल कर सकते है.

About Post Author

Your Detail