January 23, 2025

मोफत गो-कृषि कक्षा (Free Gou Farming Class)

‘वैदिक पंचगव्य गुरुकुल’ में हर महीने गो-आधारित पूर्णत: प्राकृतिक कृषि के संदर्भ में किसानो के लिए मोफत मार्गदर्शन की व्यवस्था की जाती है। यह शिविर 1 दिन का होता है, जहां पर सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक होता है। यह शिविर महाराष्ट्र के सांगली एवं कोल्हापूर के बीच ‘वेद खिल्लार गौशाला’ में आयोजन किया जाता है। आप इस शिविर के लिए नामांकन ऑनलाइन कर सकते हैं या नीचे दिए गए संपर्क क्रमांक पर सम्पर्क करें 9112931177.

शिविरार्थी को आने-जाने का खर्च स्वयं करना पड़ता है।

शिविर में प्राकृतिक काढ़े की व्यवस्था गौशाला की तरफ से होती है।

भोजन आदि खर्च शिविरार्थी को स्वयं करना होगा।

दूर से आने वाले शिविरार्थी रहने की व्यवस्था चाहिए तो पहले गौशाला में जानकारी दें।

अचानक आने पर व्यवस्था करने में मुश्किल होगी।

About Post Author

Your Detail