January 23, 2025

गोमाता की चिकित्सा

0

औषधि देने की विधि –

पशुओं में औषधि देने के लिए उसकी जबान पर औषधिय द्रव्य की बूंदे डालनी चाहिए, चूँकि यह औषधियॉं जबान के अन्दर प्रवाहित रक्त वाहिनियों से सीधे शरीर के अन्दर व कुछ मात्रा पषु के पेट के अन्दर पहुंचकर अपना प्रभाव शुरू कर देती हैं । अतः समस्त दवा किसी मीठे बताषे अथवा गुड की छोटी ढेली अथवा आटे में डालकर खिलाना चाहिए । द्रव्य की 6 बूंदे ही एक मात्रा के लिए दी जाना चाहिए । दवा देने के आधा घंटा पूर्व व आधा घंटे बाद तक रोगी पषु को खाने – पीने की वस्तु वर्जित है । दूसरी खुराक देने के लिए तीव्र तरूण रोगों में. 10-15-30 मिनिट का अन्तराल व जीर्ण रोगों में सुबह व षाम या दिन में एक बार दी जाना पर्याप्त है । कभी – कभी इन दवाओं को पानी की ठेल में मिलाकर भी दिया जाता है, जिससे गोषाला के समस्त पषुओं की चिकीत्सा व्यवस्था हो जाती है, कभी – कभी दवाए इंजेक्शन व्दारा भी दी जाती है । जैसी आवष्यकता हो उस अनुरूप व्यवस्था की जाना चाहिए । यदि इंजेक्शन व्दारा दवा दी जाना है, तो दवा की मात्रा किसी सीरिंज में 1 एम. एल. लेकर उसमें निर्जन्तु किया हुआ आसवित जल 3 से 4 एम. एल. मिलाकर मॉंसपेषियों में लगावें । (अगर आप उसके लिए प्रशिक्षित है तो ही करें अथवा किसी प्रशिक्षित पशुचिकित्सक द्वारा कराएँ। ज्यादा टार इंजेक्शन से औषधि देने की जरुरत नहीं होती।

                एक बार प्रयोग में लाई गई सीरिंज दुबारा उपयोग में नहीं ली जाना चाहिए और जो सीरिंत आप चिकीत्सा के लिए उपयोग करें, वह पूर्ण रूपेण स्टैरिलाइज हों इसका विषेश ध्यान रखें अन्यथा पशु षरीर में जिस जगह इंजेक्शन लगेगा, वहॉं गठान बनने की संभावना है, जो अत्याधिक कष्टप्रद होती है ।

चिकीत्सा में उपयोग की जाने वाली होम्योपैथी औषधियॉं की सूचि.

1. एकोनाइट2. एमोनियम म्यूर3. एण्टिम क्रूड
4. एण्टिम टार्ट5. आर्निका मोण्ट6. आर्सेनिक एल्व
7. बैलेडोना8. ब्रायोनिया9. कल्केरियाकार्ब
10. कल्केरिया फास11. कार्बोवेज12. कास्टीकम
13. कैन्थरिस14. कौमोमिला15. कौलोफाइलम
16. कौलोसिन्थ17. कोनीयम18. एपिल मैल
19. कालीसल्फ20. कालीफास21. अर्जेन्टम नाइट्रिकम
22. काल्चीकम23. चाइना24. सिना
25. डल्केमारा26. हैपरसल्फ27. इपीकाक
28. लायकोपोडियम29. लैकेसिस30. मर्ककौर
31. मर्कसौल32. नेट्रमम्यूूर33 नक्सबोमिका
34. पल्सैटिला35. फॉस्फोरस36. रसटाक्स
37. रूटा38. सल्फर39. सिलिसिया
40. सीपिया41. सीकेल कौर42. थूजा
43. फाइटोलैका 44. वैरीयोलाइनम45. विरेट्रमएल्व
46. हीमेमैलिस47. ग्रेफाइटिस 48. जैल्सीमियम
49. मैगफौस50. आर्टिकायूरेन्स51. लीडमपाल
52. बोरैक्स53. इजनेषियष54. हायपैरिकम
55. मिलीफोलियम56. म्यूरैक्स57. पोडोफाइलम
58. जिंक मैटेलिक्स59. क्यूपरम मैट60. कैलेण्डुला आफ
गोमाता की चिकित्सा के लिए उपयोगी होने वाली होमियोपैथी की औषधि

          

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Detail