January 23, 2025

नामांकन कैसे ले? (how to get admission)

नामांकन से सम्बंधित जानकारी (Admission Information)

पंचगव्य चिकित्सा शिक्षा (गौ-आधारित पारंपरिक चिकित्सा व्यवस्था) में नामांकन करने के लिए मार्गदर्शन

Take Online Admission Now

1) सर्वप्रथम भाषा का चुनाव करें. उसी आधार पर उस प्रदेश के गुरुकुल विस्तार का चुनाव करें. वैदिक पंचगव्य गुरुकुल (गोविज्ञान व गोसंवर्धन संस्था समूह की इकाई) भारत की सभी राष्ट्रभाषाओं में पंचगव्य चिकित्सा शिक्षा (गौ-आधारित पारंपरिक चिकित्सा व्यवस्था) उपलब्ध करता है.

2) वैदिक पंचगव्य गुरुकुल विस्तार का चुनाव करें. कई प्रदेशों में एक से अधिक विस्तार केंद्र भी हैं. अत: इसे अपने नजदीक एवं सम्बंधित संचालकों के आधारों पर चुना जा सकता है. वैदिक पंचगव्य गुरुकुल विस्तार

नामांकन कराने के लिए आवेदन अपनी मातृभाषा के साथ – साथ अंगरेजी और हिन्दी में भी भरना आवश्यक है.

आप निम्न तीन प्रकार से आवेदन कर सकते है.

1) ऑनलाइन नामांकन कैसे करें?
2) विस्तार केन्द्रों पर जाकर नामांकन कैसे करें.
3) आवेदन पत्र को कुरिअर या स्पीड पोस्ट से भेज कर नामांकन कैसे लें.

1) ऑनलाइन नामांकन के लिए नीचे लिंक पर जाएँ. और आवेदन पत्रों को भरें. Take Online Admission Now का भी पत्र भरें. भरने से पहले भाषा और वैदिक पंचगव्य गुरुकुल विस्तार का चुनाव करना अनिवार्य है. पत्र भरते समय पता के अंतर्गत जिला कालम में ऑनलाइन दिए गए लिस्ट से ही अपने जिला का चुनाव करें. इस सम्बन्ध में कोई समस्या होने पर हेल्पलाईन +91 91 12 93 11 77 (सप्ताह में 6 दिन, सोमवार से शनिवार प्रात: 9:30 बजे से सायं 6 बजे तक.) पर कॉल किया जा सकता है.

2) विस्तार केन्द्रों पर जा कर भी नामांकन लिया जा सकता है. इसके लिए आपको संचालक से मिलने की आवश्यकता है. उनके पास आवेदन पत्र की हार्डकॉपी होती है. उनके समक्ष भर कर भी नामांकन लिया जा सकता है.

3) नीचे दिए गए लिंक पर सभी भाषाओं में नामांकन पत्र दिया गया है जिसे डाउनलोड अथवा प्रिंट किया जा सकता है. इसके साथ

  • (1) आपकी अंतिम शिक्षा की मार्कशीट की स्वहस्ताक्षरित कॉपी.
  • (2) आवास प्रमाण पत्र के लिए इनमें से कोई एक संलग्न करें.
  • (अ) आधार कार्ड की कॉपी
  • (आ) ड्राइविंग लाइसेन्स की कॉपी
  • (इ) वोटर कार्ड की कॉपी
  • (ई) राशन कार्ड की कॉपी
  • (3) जन्म प्रमाण पत्र के लिए 10 वीं. का प्रमाण पत्र अथवा ऊपर में से कोई एक. 

पूरा प्रशिक्षण शुल्क 27,900/- है. जिसमे रहना, खाना, प्रशिक्षण इ. सभी सम्मेलित है. पाठ्यक्रम को ज्वाइन करने के लिए पंजीकरण शुल्क 3100 रुपये मात्र है, जिसे आवेदन के समय जमा करना है. इस पूरी फीस को आप डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन ट्रान्सफर या नगद (इसकी रसीद आपको मिलेगी) जो विद्यार्थी फार्म भर कर कुरियर या स्पीड पोस्ट से भेजते हैं वे पंजीकरण शुल्क जमा करने की पावती की कॉपी साथ संलग्न करें. कुरियर या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेजने वाले लोग कृपया आवेदन के साथ नगद न भेजें, वे केवल बैंक में ही आवेदन शुल्क जमा कराये. तभी आवेदन पत्र स्वीकृत किया जा सकेगा. पंजीकरण शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं दी जा सकेगी. आवेदन पत्र मिलने के बाद आपको कक्षा प्रारम्भ होने की जानकारी दूरभाष, ईमेल से दे दी जाएगी।

शेष की राशि कक्षा प्रारंभ होने से पूर्व वैदिक पंचगव्य गुरुकुल के खाते में जमा कराना आवश्यक है. शेष की राशि को दो बार में पेय की जा सकती है. प्रथम सत्र के पाहिले दिन 9000/- और दुसरे सत्र के पूर्व 15,800/-. जिसके वजह से आवेदक के पास पूर्ण राशी पेय करने के लिए कुल ६ माह का अवधि होगी, जिससे उसे सहूलियत हो. आवेदन पत्र मिलने के बाद आपको कक्षा प्रारम्भ होने की जानकारी दूरभाष से दे दी जाएगी।

  • 1) बारहवीं पास हों और आयु 18 से अधिक हो.
  • 2) केवल दसवीं पास हो लेकिन आयु 25 से ज्यादा हो.
  • 3) दसवीं से कम शिक्षा लेकिन आयु 30 से अधिक हो.
  • 4) दसवीं/बारहवीं या कम के अंक पत्र (Mark Sheet) की 1 प्रति.
  • 5) जन्म दिन प्रमाण पत्र की 1 प्रति
  • 6) आवास प्रमाण पत्र की 1 प्रति. 
  • 7) 6 रंगीन पासपोर्ट चित्र तथा 6 स्टाम्प आकार चित्र.
  • 8) रुपये 3,100 का डिमांड ड्राफ्ट (बैंक मांग पत्र) या ऑनलाइन ट्रान्सफर जो की निम्न पते पर जरी हो.
  • 9) शेष राशि कक्षा प्रारंभ होने से पूर्व डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन ट्रान्सफर से बनवा कर जमा कराएँ.
  • Pay Online / Offline for Admission Now

नामांकन पत्र कहाँ भेजें ?

मुख्य कार्यालय:

वैदिक पंचगव्य गुरुकुल

1, ओमकार अपार्टमेंट,

मीरा हाउसिंग सोसाइटी के पास,

सरदार वल्लभभाई पटेल मार्ग,

सांगली महाराष्ट्र पिन: 416 416

मो: 91 12 93 11 77

गोशाला:

महत्वपूर्ण नोट: ध्यान रहे अगर गोशाला में आवेदन पत्र भेज रहे है तो केवल स्पीड पोस्ट से ही भेजें, वहाँ कुरियर सेवा उपलब्ध नहीं है.

वैदिक पंचगव्य गुरुकुल

वेद खिल्लार गोशाला,

राउत मला, सांगली-कोल्हापुर बाईपास रोड, निमशिरगाव ता: शिरोळ, जिल्हा: कोल्हापुर महाराष्ट्र पिन: 416 101

मो: 91 12 93 11 77

महत्वपूर्ण नोट: ध्यान रहे अगर गोशाला में आवेदन पत्र भेज रहे है तो केवल स्पीड पोस्ट से ही भेजें, वहाँ कुरियर सेवा उपलब्ध नहीं है.

Take Online Admission Now

About Post Author

Your Detail