January 23, 2025

जागेवरच मिळवले मार्केट

गोबर एवं गोमूत्र पर आधारित जो उत्पाद बनते हैं उसके लिए एक अभियंता ने अपने लाखों की नौकरी छोड़ पंचगव्य आधारित उद्योग के लिए कार्य किया, इस प्रकार वह अपनी आज की तिथि में लगभग 80 गायों की गौशाला को स्वावलंबी तरीके से संचालित कर रहे हैं, इसी के साथ वह अलग अलग प्रकार के उत्पाद बनाकर उन्हें अपनी गोशाला पर ही बेच रहे हैं। इन उत्पादों को इतनी मार्केट है कि उन्हें बेचने के लिए कहीं भी बाहर ले जाना नहीं पड़ता। लोग खुद को खुद आकर खरीददारी करते हैं।

अभियंता नोकरी सोडून करतोय चाळीस गायीचे पालन

About Post Author

Your Detail